विधानसभा चुनाव 2019
									
										अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के अगले सीएम, पायलट होंगे डिप्टी सीएम
									
									
										
										राजस्थान का मुख्यमंत्री तय हो गया है। अशोक गहलोत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे और सचिन पायलट डिप्टी सीएम के तौर पर पद संभालेंगे। गुरुवार को पूरा दिन चली मैराथन बैठकों के बाद भी कांग्रेस हाईकमान किसी फैसला लेने की स्थिति में नहीं पहुंच सकीं। इससे पहले सचिन पायलट के दमदार तर्कों और गहलोत की दावेदारी के बीच पूरा मामला अटक गया था। आज फिर सुबह से सीएम पद को लेकर मंथन शुरू हो गया था। तकरीबन ढाई घंटे...